बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में यह पहला मौका है, जब किसी राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल के प्रदेश अध्यक्ष समेत उनकी पार्टी के सभी चार प्रत्याशियों का विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र निरस्त हो गया है। दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशी के भी नामांकन निरस्त हो गए। अब मरवाही विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार के नामांकन सहीं पाए गए। सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी तत्पश्चात प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।
मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस, भाजपा, जकांछ, गोंगपा, रागोंगपा समेत 17 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डोमन सिंह ने किया। इसमें जकांछ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी का गैरआदिवासी होने पर नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया।
जकांछ के प्रदेश अध्यक्ष ने दो अन्य लोगों पुष्पेश्वरी तंवर एवं मूलचंद सिंह को नामांकन भराया गया था। इन दोनों जकांछ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में चुनाव चिन्ह का उल्लेख नहीं था इसकी वजह से इनके नामांकन निरस्त कर दिए गए । इसके अलावा 2अन्य निर्दलीयों का नामांकन पत्र में त्रुटि होने की वजह से निरस्त किया गया।
इन लोगों ने आपत्ति लगाई थी
जकांछ के प्रदेश अध्यक्ष व उनकी पत्नी के नामांकन पत्रों पर कांगे्रस प्रत्याशी डॉ.कृष्ण कुमार ध्रुव ,राष्ट्रीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मरवाही से प्रत्याशी डॉ. उर्मिला सिंह मार्को, दो निर्दलीय प्रत्याशी प्रताप भानू, ओमकरण पोर्ते ने जाति को लेकर आपत्ति लगाई थी। इन आपत्तियों पर लगभग चार घंटे तक जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष बहस चली।
इनके नामांकन सही पाए गए
नामांकन पत्रों की जांच में इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ.कृष्ण कुमार ध्रुव, भारतीय जनता पार्टी से डॉ.गंभीर सिंह,राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से उर्मिला मार्को , शिवसेना से जयराज सिंह ओट्टी, आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से पुष्पा कोर्चे,भारतीय ट्रायबल पार्टी से वीरसिंह नागेश,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रितु पंद्राम,भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से लक्ष्मण पोर्ते,निर्दलियों में अर्पण सिंह पैंकरा , कल्याण सिंह करसायल,प्रताप सिंह भानू,शिवप्रसाद भानू, सोनमती सलाम के नामांकन वैध पाए गए ।
इनके निरस्त हुए
मरवाही विधानसभा क्षेत्र से जिन उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त किए गए । इनमें पूर्व विधायक व जकांछ के प्रदेश अध्यक्ष अमित ऐश्वर्य जोगी,उनकी पत्नी ऋचा रुपाली जोगी ,पुष्पेश्वरी तंवर, मूलचंद सिंह शामिल है। ये चारों प्रत्याशी जकांछ से नामांकन पत्र दाखिल किया था। दो निर्दलीय ओमकरण पोर्ते, गुलाब सिंह कंवर का भी नामांकन निरस्त किया गया।