4सौ लीटर कच्ची शराब व 8 हजार महुआ पास जप्त
रायगढ़। मंगलवार को आबकारी सारंगढ़ वृत ने कच्ची शराब बनाने के गढ़ थीपा के जंगल मे दबिश देकर लाखों के समान सहित 4 सौ लीटर कच्ची शराब और 8 हजार महुआ लाहन जप्त करने में सफलता हासिल किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के थीपा जंगल कच्ची शराब बनाने वालों का गढ़ है।जहाँ अलग अलग एरिया में शराब बनाया जाता है।ऐसे में महुआ शराब की अधिक मात्रा में होने की खबर पर आबकारी टीम को मिली।सूचना मिलते ही आबकारी एस आई अनिल बंजारे अपने टीम के साथ थीपा के जंगल पहुँचे।वहाँ का नजारा देख टीम शौक हो गए।जांच के दौरान टीम को 4 सौ लीटर कच्ची शराब और 8 हजार किलोग्राम महुआ पाश के अलावा काफी संख्या में बर्तन बरामद की गई है। जप्त शराब और समान की कीमत लाखों रुपए बताया जा रहा है।इस कार्यवाही में आरक्षक रमेश चौहान, भेखराम पटेल सहित दसराम सिदार शामिल थे।
कार्यवाही के बाद बदल देते है अपना ठिकाना
इस संबंध में एसआई अनिल कुमार बंजारे ने बताया कि थीपा बहुत बड़ा एरिया है। कच्ची शराब बनाने वाले एक स्थान पर कार्यवाही करने के बाद वो अपना ठिकाना बदल देते है।विभाग अब ऐसे ठिकानों का पता लगाकर लगाकर रोजाना कार्यवाही करेगी।