अग्रसेन जयन्ती के ऑन लाइन आयोजन की तैयारियां जोरों पर
15 से 17 अक्टूबर तक होगें तीन दिवसीय आन लाइन विभिन्न कार्यक्रम
रायगढ़। समाज के वरिष्ठ जनो के सामूहिक निर्णय से कोविड महामारी के मद्देजनर धूमधाम से आयोजित होने वाली जयंती का समारोह सादगी पूर् मनाने का निर्णय लिया गया है l श्रीअग्रसेन जयंती महोत्सव की 5144 वी जयंती में 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तीन दिवसीय आन लाइन कार्यक्रम होंगे l वरिष्ठ जनो के निर्देश पर समाज से जुड़े गणमान्य जन सुनील लेन्ध्रा, अनिल रतेरिया सुरेश गोयल बजरंग अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल पुरुषत्तोम अग्रवाल संजीवनी विकास अग्रवाल रमेश छापरिया अनिल गर्ग विकाश केडिया अजय अग्रवाल निर्मल अग्रवाल मनोज अग्रवाल कैलाश अग्रवाल अनुप रतेरिया कमलेश रतेरिया प्रकाश निगानिया मनोज पालीवाल विजय अग्रवाल राजेन्द्र अग्रवाल समेत सभी जोन से जुड़े गणमान्य लोगों की रायशुमारी से ऑन लाईन कार्यक्रम की विवरणिका जारी की गई है जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए नियम शर्तो की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है l पुष्पहार प्रतियोगिता में प्रथम 30 प्रविष्टि सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित है l एक मिनट के वीडियो के साथ 15 अक्टोबर प्रातः 10 से 11 बजे तक वीडियो भेजा जा सकेगा l चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम 100 प्रविष्टि 6 साल से 12 साल के बच्चों के लिए के लिए निर्धारित है l चित्रकला प्रतियोगिता में कोरोना से सबंधी फ़ोटो जीपीएस मैप कैमरा एप से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपरान्ह 4.30 बजे तक भेजना अनिवार्य होगा l ऐ थ्री से बढ़े पेपर में चित्रकारी स्वीकार्य नही होगी साथ ही आवश्यकता पड़ने पर ड्राइंग सीट मंगवाई जा सकती है l तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम 20 प्रविष्टि सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित है l इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को 2 मिनट सोचने व 2 मिनट बोलने का समय निर्धारित है l यह प्रतियोगिता 15 अक्टोबर प्रातः 11.30 से 1.30 बजे तक सम्पन्न होगी l अग्र राइजिंग स्टार प्रतियोगिता में प्रथम 80 प्रविष्टि सभी वर्ग के लिए निर्धारित है l इस प्रतियोगिता में स्वयं का सामान उपयोग करते हुए एक मोबाइल नंबर से एक ही वीडियो लिया जा सकता है l इस प्रतियोगिता में 14 अक्टोबर से 15 अक्टोबर रात 12 तक का ही वीडियो स्वीकार्य होगा l फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम 50 प्रविष्टि 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए निर्धारित है l इस प्रतियोगिता में स्वयं का सामान उपयोग करते हुए एक मोबाइल नंबर से एक ही वीडियो लिया जा सकता है l इस प्रतियोगिता में टोकन नंबर एवं जूम लिंक व्हाट्सएप के जरिये उपलब्ध कराया जाएगा l अग्र डांस प्रतियोगिता में प्रथम 30 प्रविष्टि 6 से 12 वर्ग के बच्चों लिए निर्धारित है l इस प्रतियोगिता में उपलब्ध नंबर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जाएगा ताकि प्रतियोगिता संबंधी जानकरी मिलती रहे l 16 अक्टोबर शाम 5 से 9 बजे तक प्रतियोगियों को अग्र डांस एकल हेतु 2.50 मिनट का समय निर्धारित किया गया है l व्हाट्सएप नंबर अनिवार्य है ताकि टोकन नंबर एव जूम लिंक उपलब्ध कराया जा सके l ऑन लाइन म्यूज़िकल हॉउस प्रतियोगिता 16 अक्टोबर को अपरान्ह 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी l रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम 100 प्रविष्टि स्वीकार्य होगी l 16 अक्टोबर प्रातः 10 से 10.40 तक निर्धारित इस प्रतियोगिता मे रंगोली का साइज 2×2 निर्धारित किया गया है l इस प्रतियोगिता में स्वयं का सामान होगा l
अग्र आरती एव आरती थाल के लिए प्रथम 50 प्रविष्टि सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित है l इस प्रतियोगिता के लिए 17 अक्टोबर प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक समय निर्धारित है l भाग लेने वाले प्रतियोगीयो को 3 मिनट का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप करना अनिवार्य है l सभी प्रकार के नंबर फॅमिली फ़ोटो आरती थाल पर दिए जाएंगे l बैनर स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम 50 प्रविष्टि सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित है l इस प्रतियोगिता में स्वयं का सामान उपयोग करते हुए बैनर की फ़ोटो शाम 6 बजे तक भेजना अनिवार्य है l यह प्रतियोगिता 17 अक्टोबर को शाम को 3 से 5 बजे तक होगी l सभी प्रकार की तस्वीरे जीपीएस मैप कैमरे से भेजना अनिवार्य है l अग्र वायस प्रतियोगिता का यह पांचवा आयोजन है l 17 अक्टोबर को रात 8 बजे इसका आयोजन शुरू होगा जिसके लिए ऑडिशन शुरू हो चुका है l केवल रायगढ नगर के अग्रवाल जन 11 अक्टोबर रात 9 बजे तक एक या दो गाने न्यूनतम 3 मिनट का भेज सकते है l 17 अक्टोबर शाम 6 बजे से अग्र दीप माला के तहत समस्त अग्र जन जयन्ती के दिन घरो के बाहर रंगोली बनाकर दीप प्रज्जवलित करेंगे l
सभी प्रतियोगिताओ में शामिल होने के लिए 14 अक्टोबर शाम 5 बजे तक ऑन लाइन लिंक के जरिये आवेदन फार्म भरा जा सकता है lएंट्री पूरी होने के बाद रजिस्ट्रेशन लिंक स्वयं बन्द हो जाएगा l इंटरनेट समस्या पर प्रतियोगी स्वतः बाहर हो जाएंगे l सभी प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगियो को व्हाट्सग्रुप से जोडा जाएगा l प्रतियोगिता का माध्यम जूम लाइव होगा l विवाद की स्थिति में आयोजक समिति का निर्णय अंतिम व मान्य होने की जानकारी दी गई l व्हाट्सएप नंबर 7000799899 पर निर्धारित शुल्क की रसीद व्हाट्सएप करना अनिवार्य किया गया है l सभी प्रतियोगिताओ के लिए जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विवरणिका में नाम व सम्पर्क नंबर उपलब्ध कराएं गए है l