रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
एसीबी की कार्यवाही। खाता दुरुस्त करने किसान से मांगी थी 11 हजार रुपए
रायगढ। बिलासपुर एसीबी की टीम ने बरमकेला में पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने का मामला सामने आया है।मामले मे टीम ने आरोपी की गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के अमलीकोट गांव के रहने वाले किसान नंदकिशोर साहू और उसके भाई लखन का शामिलाती खाता था। साथ ही किसान की एक और जमीन थी। प्रार्थी नंदकिशोर साहू ने बरमकेला के पटवारी हल्का नंबर 21 के पटवारी युधिष्ठिर पटेल को खाते को दुरुस्त करने के लिए आवेदन किया था। पटवारी ने इसके एवज में 20 हजार रुपए पहले लिए थे और 11 हजार रुपए की फिर से मांग की थी। पीडित किसान ने इसकी शिकायत एसीबी बिलासपुर कार्यालय में की। जिसके बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को निरीक्षक केके आदित्य के नेतृत्व में पटवारी के निवास में योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी के पास से 7 हजार नगद भी बरामद किया है। मामले में पटवारी के खिलाफ एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।