न लौटाए बयाना के 20 लाख, न सौपी दुकान
राजनांदगांव। शहर के हृदय स्थल गुड़ाखु लाइन में एक दुकान की बिक्री के लिए दुकान मालिक ने 20 लाख रुपये अग्रिम ले लिए। खरीदार को न तो दुकान ही मिली और न ही अग्रिम राशि ही वापस मिल पाई है। पीड़िता को जब यह पता चला की दुकान किसी और को बेच दी गयी है, तो उसने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाई। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय गुड़ाखु लाइन, जो शहर के व्यस्ततम बाजारों में शामिल है, एक दुकान की खरीदी-बिक्री के मामले में चर्चा में बना हुआ है। पीड़िता श्रीमती प्रीति बतरा पति बलराम बतरा (48 वर्ष) निवासी मकान नंबर 41 अनुपम नगर ने इस पूरे मामले का जिक्र करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता के अनुसार दुकान मालिक एवं आरोपी सुशील बाजपेई पिता स्व. महावीर प्रसाद बाजपेई निवासी गुड़ाखु लाइन ने पीड़िता से उक्त दुकान का सौदा 1 करोड़ 17 लाख में तय किया। इसी सौदे पेटे आरोपी ने 10 अक्टूबर 2016 को 11 लाख रुपये नगद तथा 4 लाख रुपये स्टेट बैंक का चेक के द्वारा कुल 20 लाख रुपये अग्रिम के रूप में लिया और रजिस्ट्री के लिए एक वर्ष जा समय मांगा। 3 अप्रैल 2017 को पुनः आरोपी ने रुपयों की जरूरत है कहकर 5 लाख रुपये और ले लिये। एक वर्ष की अवधि बीत जाने पर जब रजिस्ट्री के लिए कहा गया तो उसने कहा कि घर के दस्तावेज पूर्ण नहीं है, इसलिए अभी रजिस्ट्री नहीं की जा सकती है, उसने यह भी आश्वासन दिया कि दिसंबर 2017 में रजिस्ट्री कर दी जाएगी। इसके बाद भी आरोपी सुशील ने न तो रजिस्ट्री करायी और न ही अग्रिम लिए गए रुपये ही वापस किये। पीड़िता श्रीमती प्रीति बतरा ने यह भी बताया कि आरोपी ने उक्त सौदे वाली दुकान को किसी और को बेच दी है। अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। पीड़िता के पास इंतजार के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि शिकायत मिली है। अभी मामला विवेचना में है। सच्चाई के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का मार्ग साफ किया जाएगा। प्रार्थिया के अधिवक्ता रवि बोधनी ने बताया कि अलग से रजिस्ट्री को न्यायालय में शून्य घोषित करवाया जाएगा।