Home देश कोरोना अपडेट : भारत में कोरोना के 78 हजार से अधिक नए...

कोरोना अपडेट : भारत में कोरोना के 78 हजार से अधिक नए मामले, 24 घंटे में 971 की मौत

86
0

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 68 लाख के पार पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 78, 524 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इस अवधि में देश में कोरोना से 971 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,05,526 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 68,35,656 हो गई है। फिलहाल भारत में एक्टिव मरीज 68,35,656 हैं जबकि 58,27,705 लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार अब तक देश में 11,94,321 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में ही 8,34,65,975 सैंपलों की जांच भारत में की गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार 10 लाख से कम टेस्ट हर रोज किए जा रहे हैं।
भारत के लिए राहत की बात तेजी से ठीक होते मरीजों की संख्या है। पिछले कुछ सप्ताह में अधिक संख्या में लोगों के संक्रमण मुक्त होने से देश में मरीजों के ठीक होने की दर 85 प्रतिशत के पार चली गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर देश में 1.55 फीसदी है।
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 15 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे।
देश में कोविड-19 के मामले 21 दिन में 10 लाख से 20 के पार हो गए। इसके बाद इसे 30 लाख के पार होने में 16 दिन, 40 लाख के पार होने में 13 दिन, 50 लाख के पार होने में 11 दिन और 60 लाख के पार होने में 12 दिन लगे।