Home छत्तीसगढ़ मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया मुख्यमंत्री ई-साक्षरता केंद्र का शुभारंभ

मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया मुख्यमंत्री ई-साक्षरता केंद्र का शुभारंभ

230
0



मुंगेली 08 मार्च 2019/ जिला लोक शिक्षा समिति एवं साक्षरता मिशन द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर साक्षर महिला, सशक्त महिला विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल एवं नगर पालिका परिषद् मंुगेली की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सोनी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दाऊपारा परिसर मुंगेली में फीता काटकर मुख्यमंत्री ई-साक्षरता केन्द्र का शुभारंभ किया। माॅ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। जिला परियोजना अधिकारी डाॅ. आई.पी. यादव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों की बराबरी कर रही है एवं शासन स्तर से भी उन्हें हर क्षेत्र में कार्य करने के लिए सामान अवसर दिया जा रहा है। महिलाओं को चाहिए कि वे अवसर का अधिकाधिक लाभ लेते हुये हर क्षेत्र में आगे बढ़े। मुख्यमंत्री ई-साक्षरता केन्द्र में 14 से 60 वर्ष के पुरूष महिलाओं को डिजिटल साक्षरता का ज्ञान 01 माह के अन्दर दिया जायेगा। 25 प्रशिक्षार्थियों का एक बैच होगा एवं निर्धारित पाठ्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात् उनकी परीक्षा लेकर सफलता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। इस कार्य हेतु कम्प्यूटर प्रशिक्षित 02 ई-एजुकेटरों का चयन कर जिम्मेदारी दी गयी है। संगोष्ठी को संबोधित करते हुये श्रीमती बघेल ने कहा कि महिलाओं को अन्य ज्ञान के साथ-साथ आज कम्प्यूटर का ज्ञान भी आवश्यक है। महिलाएॅ अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ शासन के द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लें। उन्होने महिला एवं छात्राओं सहित लोगों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती सोनी ने कहा कि आज दुनिया के हर क्षेत्र में नारी शक्ति का योगदान है। महिलाएॅ अपने क्षमता का भरपूर लाभ उठाते हुये अपने परिवार को खुशहाल बनाएं। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री लोकेश चन्द्राकर ने सभी आगन्तुकों का आभार मानते हुये कहा कि जहाॅ महिलाओं को सम्मान दिया जाता है। वहाॅ देवताओं का निवास होता है। इसलिए हमें आज महिलाओं के सम्मान का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति श्रीमती जागेश्वरी वर्मा, श्रीमती उर्मिला यादव, पार्षद विजय यादव, श्रीमती प्रमिला चैरसिया सहित वि.ख. परियोजना अधिकारी मुंगेली रविन्द्र तिवारी, पू.माध्य.शाला. प्रधान पाठिका श्रीमती घृतलहरे, श्री प्रभाकांत शर्मा, ई-एजुकेटर द्वय कु. भारती दुबे एवं ओमकार यादव, स्त्रोत शिक्षिका शकुन्तला राजपूत, केशव पटेल, आकाश शर्मा एवं कबीर एवं तिलक वार्ड के प्रशिक्षु महिला-पुरूष एवं हाई स्कूल की छात्राएॅ उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता चन्द्रकुमार महिलांगे ने किया।