रायपुर। राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते भिलाई के साथ ही 14 अन्य नगरीय निकाय क्षेत्रों में होने वाला चुनाव टल गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने बीरगांव, रिसाली, भिलाई नगर निगम सहित बेमेतरा, कोरिया की दो पालिकाओं व अन्य निकायों पर चुनावी तैयारियों पर रोक लगा दी है। कोरोना संक्रमण के चलते यहां वोटर लिस्ट बनाने, दावा-आपत्ति, अधूरे परिसीमन, स्कूलों के बंद रहने व जनता के न आने की वजह से पूरा चुनावी कार्यक्रम दिक्कतों में आ गया था। जिन निकायों में चुनाव प्रस्तावित था, उन जिलों के कलेक्टरों ने वर्तमान हालातों को देखते हुए चुनाव कराने में अपनी असमर्थतता जाहिर कर दी थी। जिला प्रशासन से मिले फीडबैक के पास राज्य चुनाव आयोग ने इन निकायों में चुनावों पर फिलहाल विराम लगा दिया है। सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने बीरगांव में भी वोटर लिस्ट बनाने के काम पर रोक लगा दिया है। खैरागढ़, जामुल व बैकुंठपुर में परिसीमन का काम पूरा नहीं हो सका है। वहीं अन्य निकायों में भी कोई न कोई महत्वपूर्ण कामों पर लगे बे्रक के चलते कार्य अधूरा है, लिहाजा आयोग ने काफी सोच-विचार करते हुए फिलहाल चुनाव पर बे्रक लगा दिया है।