Home छत्तीसगढ़ कोरोना मरीजों के लिए जल्द ही दो हजार आक्सीजन युक्त बेड होंगे...

कोरोना मरीजों के लिए जल्द ही दो हजार आक्सीजन युक्त बेड होंगे उपलब्ध

44
0

रायपुर। प्रदेश में जल्द ही आक्सीजन युक्त बेड की संख्या दो हजार और बढ़ाई जा रही है जिसे मिलाकर अब राज्य में इसकी संख्या 4283 हो जाएगी । वर्तमान में यह संख्या 2283 है जिसमें 787 आक्सीजन युक्त बेड सरकारी अस्पतालो, 616 बेड निजी और 880 बेड कोविड केयर सेंटर में हैं। राष्टीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि राज्य में वर्तमान में कोविड मरीजों के लिए कुल 32938 जनरल बेड हैं । ।
उन्होने बताया कि शासकीय अस्पतालों में 3727 कुल बेड हैं जिनमें 2940 जनरल, 787 ऑक्सीजन युक्त और 406 आईसीयू हैं। इसी प्रकार कोविड केयर सेंटर में कुल जनरल बेड 26758 और आक्सीजन बेड 880 हैं। निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 957 जनरल बेड , 616आक्सीजन युक्त बेड और 436 आईसीयू बेड निर्धारित किए गए हैं। उन्होने बताया कि विभाग द्वारा लगातार कोविड मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। आने वाले समय में और अन्य सुविधाएं बधाई जाएगी।