नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिंदगी के 70 साल का सफर पूरा कर लिया है इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं. वहीं, देश भर में भाजपा कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारीन ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों को अभी और आगे ले जाने की बहुत संभावनाएं मौजूद हैं. वहीं नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने बधाई देते हुए कहा कि मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य व खुशियों की कामना करता हूं. दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में एक मजबूत भारत की नींव रखी गई. सीआरपीएफ ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में पार्टी कार्यकर्ता सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज हम आपको उनकी सात बड़ी उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं।
- 370 का खात्मा.
मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया और इसके साथ ही राज्य को दो हिस्सों में बांट भी दिया. अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश हैं. मोदी सरकार का यह सबसे ऐतिहासिक फैसला रहा है. - मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात.
मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाया. मोदी सरकार ने तीन तलाक पर पाबंदी के लिएमुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2019
को लोकसभा और राज्यसभा से पारित कराया. एक अगस्त 2019 से तीन तलाक देना कानूनी तौर पर जुर्म बन गया. - नागरिकता संशोधन कानून.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में नागरिकता संशोधन कानून को बड़े फैसले के तौर पर देखा जा सकता है. 10 जनवरी 2020 को इसे पूरे देश मे लागू कर दिया गया. इस कानून से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अन्य देशों से आने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी और यहूदी शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिल सकती है. इस कानून में किए गए बदलाव को लेकर देश भर में कई महीने विरोध प्रदर्शन हुए - सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक.
पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने का काम किया है. मोदी सरकार के आने के बाद 18 सितंबर 2016 को हुए उरी अटैक के 11 दिन बाद 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने एलओसी के उस पार घुसकर तमाम आतंकी लॉन्च पैड तबाह किए और कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ तो सीआरपीएफ के हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे. इस आतंकी हमले के 12 दिन बात 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बॉर्डर पार कर पाकिस्तानी सीमा में बने आतंकियों के ठिकानों को को तबाह कर दिया. इसे एयर स्ट्राइक का नाम दिया गया था.
5.राम मंदिर का शुभारंभ.
पांच अगस्त, 2020 दिन इतिहास में दर्ज हो गया. पीएम मोदी ने भूमि पूजन कर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ किया था. भव्य राम मंदिर के निर्माण का सपना बीजेपी तीन दशकों से दिखा तो रही थी लेकिन लोगों को इसे लेकर सबसे ज्यादा भरोसा उस समय जगा जब मई 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. - लोककल्याण की योजनाएं.
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने गरीब जनता की जरूरतों के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए लगभग सवा सौ गरीब कल्याण योजनाओं को शुरू किया. जिसका सीधा फायदा ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में रहने वाली गरीब जनता को मिला - जीएसटी लागू करने का मकसद.
मोदी सरकार ने सत्ता में आने के तीन साल बाद संसद से जीएसटी को पास कराया और यह देश में एक जुलाई 2017 से लागू हो गया देश में कर सुधार की दिशा में यह सबसे बड़ा कदम था।