रायपुर। ऑनलाईन साईड पर बाईक बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति के खाते हजारों रुपये की ठगी कर लेने की रिपोर्ट सेजबहार थाने में दर्ज की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कालोनी खिलोरा एलआईजी 36 थाना मुजगहन जिला रायपुर निवासी कृष्ण कुमार साहु 36 वर्ष पिता गणेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्राथी्र 10 सितंबर को संजय कुमार राय नामक व्यक्ति ने फेसबुक एप के माध्यम से 15 हजार रुपये में बाईक बेचना तय कर बाईक की फोटों भेजकर कोरियर से बाईक भेजना व बाईक की डिक्की में पेपर पैक कर देने की बात कहकर मोबाईल नंबर 7064071391 से गाडी रात मे 9 बजे तक मिल जाने की बात कह 3150 रुपये ऑनलाईन भेजने बोला जिसे प्रार्थी ने भेज दिया। इसके बाद रात्रि 09-00 बजे मोबाईल नंबर 9756546028 में फोन आया और बोला कि मै कोरियर वाला बोल रहा हू आप गाडी भाठागांव पहुच गया है। पूरा पैसा पेड नही हुआ है 11 हजार 850 रूपये पेड कर दीजिये आप का गाडी 25 मिनट मे मिल जायेगा। जिसके बाद 11850 रूपये 8059254657 गूगल पे खाता मे ट्रांसफ र कर दिया फि र वही 5 मिनट बाद बोले कि आप गलत राशि डाले हो 12 हजार 850 रूपये डालना था करके बोलने पर खाते में एक भी रुपये नही है कहने पर आरोपी ने फोन काट दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।