Home देश दुनिया में पिछले 24 घंटे में 3 लाख कोरोना केस, हर 3...

दुनिया में पिछले 24 घंटे में 3 लाख कोरोना केस, हर 3 में से एक मरीज भारतीय

55
0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए आंकड़ों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं । पिछले 24 घंटों में पूरी दुनिया में रिकॉर्ड 3,07,000 नए कोरोना मामले सामने आए हैं । वहीं, 5,537 लोगों की मौत हुई है । 24 घंटे में सामने आए कुल कोरोना मामलों में हर तीसरा संक्रमित मरीज भारतीय है इससे पहले 6 सितंबर 2020 को सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए थे जब 24 घंटे में कुल नए कोरोना मरीजों की संख्या 306,857 तक पहुंच गई थी ।
इसमें सबसे ज्यादा मामले भारत, अमेरिका और ब्राजील से मिले हैं । आंकड़ों के मुताबिक भारत में 94,372 नए केस, अमेरिका में 45,523 नए केस और ब्राजील में 43,718 नए केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में भारत और अमेरिका में 1,000-1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, वहीं ब्राजील में 874 कोरोना मरीज जान गंवा चुके हैं. हालांकि, 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत का रिकॉर्ड 17 अप्रैल का है जब एक ही दिन में 12,430 कोरोना मरीजों की जान चली गई थी ।
देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं इस महामारी की चपेट में आ चुके कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48 लाख के पार जा चुकी है. वहीं इस वायरस से अब तक 79 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. देश में 37.7 लाख कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और यहां स्वस्थ होने की दर करीब 77.77 फीसदी है ।
विश्व में इस जानलेवा वायरस के कारण 2.88 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका रहा है जहां 1.94 लाख लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 1.31 लाख लोगों की जान गई है । इसके बाद भारत का नंबर आता है जहां 79 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है । हालांकि, कुल कोरोना मामलों को देखें तो भारत ब्राजील से आगे है. ब्राजील में कुल मामले 43.30 लाख हैं और भारत में यह आंकड़ा 48 लाख के पार जा चुका है ।