Home छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कार्य में लापरवाही: 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कार्य में लापरवाही: 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

83
0

रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर डॉ एस भारती दासन ने कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं अन्य आनुषांगिक कार्य में लापरवाही के लिए 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है।
उललेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर जारी निर्देशानुसार कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य यथाशीघ्र एवं किसी भी दशा में कोरोना पॉजिटिव मरीज की जानकारी होने के 6 घंटे के भीतर पूर्ण किया जाकर क्वारंटाइन एवं सैंपलिंग किया जाना है।
इस कार्य के लिए इन कर्मचारियों ने न्यू सर्किट हाउस रायपुर स्थित ऑडिटोरियम में उपस्थिति नहीं दी गई और न ही सौंपे गये दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है। कलेक्टर ने सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 का उल्लंघन करने है अनुशासनहीनता एवं आपदा प्रबंधन कार्य में बाधा उत्पन्न करने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया है तथा तत्काल नोडल अधिकारी श्रीमती पदिमनी भोई साहू अपर कलेक्टर रायपुर 9479102304 के समक्ष उपस्थित होकर 3 दिवस के भीतर जवाब देने को कहा है।
ये कर्मचारी है मंजू ठाकुर, सुनिता शुक्ला, मनोरमा शर्मा, लता श्याम, अज दीपक मुक्ति बैस, सृष्टि शेटये, गोरी नामदेव, राजी नायर, पार्वती वर्मा, नीलिमा टोप्पो और अंजू राघव।