बिलासपुर संभाग/ सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज बिलासपुर ने स्व.निशा सिंह की मौत के मामले में जांच में तेजी लाने की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज के के लोगों ने कहा कि टिकरापारा में रहने वाले अजय सिंह की बेटी निशा सिंह की मौत के लिए अपोलो प्रबंधन पूरी तरह जिम्मेदार है विभिन्न संगठनों की मांग पर निशा की मौत के मामले में जांच की जा रही है लेकिन आज तक जाँच इतनी धीमी है कि चिकित्सक पर कार्यवाही नहीं हुई । अपोलो प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग करते हुए सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज ने पूरे परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर शहरवासी एकजुट हो चुके हैं और लगातार अपोलो प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं शहर की बेटी निशा सिंह की मौत को लेकर शहरवासियों में ख़ासा आक्रोश देखा गया है और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रही है। समाज के रौशन सिंह ने कहा कि यह अपोलो द्वारा पहला कृत्य नहीं है इससे पहले भी कई घटनाएं अपोलो के लापरवाही के कारण घट चुकी है जिसका खामियाजा लोगों को अपने प्राण को देकर भुगतना पड़ता है इसलिए सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज मांग करता है कि दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि आगे कभी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो । अपोलो प्रबंधन हमेशा से लापरवाही के कारण ही सुर्खियों में रहा है निशा सिंह के मौत के जिम्मेदार प्रबंधन एवं जो भी उनके चिकित्सक है उनपर जल्द से जल्द कार्रवाई हो नहीं तो फिर समाज आगे उग्र प्रदर्शन आंदोलन करने के लिए बाध्य है,आज ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से राजेश सिंह ठाकुर,चित्तू सिंह,अतुल सिंह, सुरेंद्र सिंह, तुकेश सिंह, प्रकाश सिंह,कमल सिंह, रौशन सिंह उपस्थित थे।