शिविर में संवर रहे मासूम बच्चों के विकृत चेहरे
कांग्रेस प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन से शुरू किया शिविर में कोरोना नियमों का पालन होगा
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर कटे फ़टे होंठ व तालु के जन्मजात विकृति के बच्चों का परीक्षण ऑपरेशन शिविर का आयोजन कालड़ा बर्न व कास्मेटिक सेंटर में किया गया । कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में कटे फ़टे होंठ के बच्चों का परीक्षण डॉ सुनील कालड़ा द्वारा किया जावेगा और बच्चों के होंठ तथा तालू में छिद्र का निःशुल्क ऑपरेशन किया जावेगा । कोरोना नियमों का पालन करते हुए सीमित मरीजों का परीक्षण किया जा रहा है ।कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल , विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत , प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के मार्गदर्शन में अभी तक बीस हजार से ज्यादा विकलांगों को कृत्रिम पैर हाथ , ट्राइसिकल , कैलिपर्स , श्रवण यंत्र वैसाखी इत्यादि से लाभान्वित किया गया है। शिविर में कटे फ़टे होंठ के मरीजों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था प्रकोष्ठ द्वारा की गई है। शिविर में महेन्द्र कोचर , विजय चोपड़ा , महावीर मालू , विजय भट्टाचार्य , मुकेश शाह , प्रकाश पुजारा , भावेश सोनी , की सक्रिय भूमिका है । आज मुख्यमंत्री बघेल जी के जन्मदिन पर केक काटकर खुशी मनाई गई। महेन्द्र कोचर , डॉ सुनील कालड़ा , विजय चोपड़ा ने भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी ।