नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में रविवार सुबह भी कोई सुधार नहीं आया है। वे गहन कोमा में हैं और उन्हें लगातार जीवनरक्षण प्रणाली पर रखा गया है। दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उनके वाइटल पैरामीटर स्थिर बने हुए हैं।
शनिवार को अस्पताल की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि मुखर्जी की चिकित्सा स्थिति में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आया है। वे अचैतन्य अवस्था में हैं और उनका श्वसन संक्रमण का इलाज चल रहा है। उनके वाइटल पैरामीटर स्थिर बने हुए हैं। उन्हें लगातार जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है।