रायपुर। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा (पाटन) द्वारा प्रकाशित उद्यमी कृषकों की सफलता की कहानी तथा कृषि के क्षेत्र में सफल उद्यमी बने कृषि स्नातकों की सफलता की कहानी पुस्तकों का विमोचन किया। मुख्य सम्पादक डॉ. ओ. पी. परगनिहा ने मुख्यमंत्री को बताया कि पुस्तकों में परंपरागत कृषि के साथ ही जैविक खेती, पशुपालन, कृषि वानिकी, मत्स्य पालन, बागवानी, अलसी, पैरा मशरूम, पान, गुलाब, केला आदि की लाभप्रद खेती कर रहे राज्य के कृषकों एवं कृषि से जुड़े व्यवसायों में सफल हो रहे कृषि स्नातकों की सफलता की कहानियों का संकलन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने प्रकाशन पर बधाई देते हुए इन पुस्तकों को राज्य के कृषकों एवं कृषि स्नातकों के लिए प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा के अधिष्ठाता डॉ. अजय वर्मा को महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर नवीन नियुक्ति के लिए बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन तथा कौशल चन्द्राकर भी उपस्थित थे।