रायपुर। 30 दिन पहले शहर के मंगलबाजार, निगम कालोनी को कंटेनमेंट जोन बनाकर पूरी तरह से सील कर दिया गया था। यहां से दर्जनों की संख्या में कोरोना के मरीज सामने आए थे। अब कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने तथा नए मरीज सामने नहीं आने के बाद इस इलाके को खोल दिया गया है। इससे यहां के हजारों परिवारों ने राहत की सांस ली है।
ज्ञात हो कि शहर के सबसे व्यस्त व सघन मोहल्लों में से एक मंगलबाजार और निगम कालोनी में पिछले दिनों एक-एक करके दर्जनों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मंगलबाजार व निगम कालोनी को चारों तरफ से सील कर दिया थाा। आलम यह था कि इस मोहल्लों से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल सकता था। लगातार सीमित जगह में बंद होने के कारण यहां के रहवासियों ने पिछले दिनों जोरदार प्रदर्शन भी किया था तथा जिला प्रशासन से मोहल्ले में जारी कड़ाई खत्म करने की मांग की थी। लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन ने इलाके को खोलने से इंकार कर दिया था। इसके बाद कल शाम को मंगलबाजार व निगम कालोनी को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार खोल दिया गया है। यहां करीब 30 दिनों तक लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए थे। इलाके के खुलने के बाद अब लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखी जा सकती है।