रायपुर। चेकिंग के दौरान सामने से आ रही बिना नंबर कार रोकने पर कार चालक ने ड्यूटी पर तैनात एएसआई व आरक्षक को ठोकर मार दिया।
प्राप्त जानकारी अमलीडीह चौक राजेन्द्रनगर के पास शाम 5.30 बजे एएसआई जगत पाल ठाकुर एवं एक आरक्षक कोरोना महामारी के दौरान बिना मास्क घुमने वाले पर कार्रवाही के दौरान निगम कर्मचारी के साथ ड्यूटी करते समय सामने से आ रही बिना नंबर तेज रफ्तार सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार को रोकने पर कार चालक व उसमें बैठे अन्य लोग बिना मास्क लगाये घुम रहे थे। जिन्हें मास्क क्यो नही लगाया कहने पर कार चालक ने तेज गति से कार को आगे बढ़ा दिया। इस वहज से एएसआई जगतपाल व आरक्षक तरुण देशलहरे को घायल हो गये। कार चालक का पीछाकर कार चालक को पकड़कर न्यू राजेन्द्रनगर थाना लाया गय है। पुछताछ करने पर पता चला कि कार महासमुंंद की है व कार में सवार दो युवक लक्ष्मण साहु 30 वर्ष व यंशन्त साहु 28 वर्ष हुंडई कंपनी के कर्मचारी है। कार को ट्रायल के लिये लेकर निकले थे। पुलिस ने शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने एवं अन्य धाराओं में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।