Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में अनवरत बारिश से नदी-नाले उफान पर

छत्तीसगढ़ में अनवरत बारिश से नदी-नाले उफान पर

61
0

बीजापुर में हालात बिगड़े
मध्य छत्तीसगढ़ के अधिकांश शहरें तरबतर
रायपुर।
राज्य में हो रही व्यापक वर्षा से अब जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। लगातार हो रही बारिश से जहां बीजापुर में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं राजधानी रायपुर में भी हो रही लगातार बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया है। यही हाल प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों का भी है।
छत्तीसगढ़ में इस समय मानसून पूरी तरह से मेहरबान हुआ है। छत्तीसगढ़ के ऊपर छाए घने संवहन बादलों, निम्न दबाव क्षेत्र और चक्रवाती सिस्टम की तिगड़ी से राज्य में पिछले दो-तीन दिनों से अनवरत बारिश का दौर जारी है। राज्य के उत्तरी भाग से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में लगभग लगातार बारिश का दौर जारी है। आलम यह है कि अब भादो माह में सावन की झड़ी का एहसास होने लगा है। लगातार हो रही बारिश से दक्षिणी छत्तीसगढ़ का बीजापुर इलाका एक तरह से जलमग्र हो गया है। अत्यधिक बारिश के चलते बीजापुर के अधिकांश नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। यहां बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। बीजापुर, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम और उसूर में हालात बेकाबू हो गए हैं। यहां अब तक औसत से अधिक बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। बस्तर में लगातार हो रही बारिश के चलते इंद्रावती नदी का जलस्तर 13.130 मीटर से बढ़कर 17 मीटर तक आ चुका है। इसके चलते नदी किनारे बसे ग्रामीण इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यही हाल मध्य छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर, रायपुर का भी है। न्यायधानी बिलासपुर में भी अनवरत बारिश का दौर जारी है। बात राजधानी रायपुर की करें तो यहां भी रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी है। इसके चलते पूरा शहर तरबतर हो चुका है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश तथा कहीं-कहीं पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।