Home छत्तीसगढ़ भाजपा में शामिल हुए शाहीन बाग के मुसलमान, कांग्रेस-आप पर लगाया गुमराह...

भाजपा में शामिल हुए शाहीन बाग के मुसलमान, कांग्रेस-आप पर लगाया गुमराह करने का आरोप…

66
0

नई दिल्ली। शाहीन बाग के सैकड़ों मुस्लिमों ने आज दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू के नेतृत्व में बीजेपी का दामन थामा है। बीजेपी नेताओं ने यहां तक दावा किया है कि पार्टी में शामिल होने वाले लोग शाहीन बाग में किए गए सीएए के खिलाफ प्रोटेस्ट में भी शामिल थे।
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मौजूदगी में शाहीन बाग के 100 से भी ज्यादा मुसलमान आज बीजेपी में शामिल हुए। पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से शहजाद अली, डॉक्टर मेहरीन, तबस्सुम और उनके समर्थक हैं। शाहीन बाग के मुसलमानों को पार्टी में शामिल कराने के बाद बीजेपी उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि ज्यादातर लोग सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में भी शामिल थे।
बीजेपी में शामिल हुए शहजाद अली ने कहा कि सीएए के खिलाफ शाहीन बाग के प्रदर्शन में वहां के सभी लोग शामिल थे। शहजाद अली ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मामले को भड़काया और लोगों को गुमराह किया था। शहजाद अली ने दावा किया कि चुनाव के दौरान इलाके में बीजेपी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाते हैं ताकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मुसलमानों का वोट हासिल कर सकें। हालांकि सीएए सही है या गलत इस पर शहजाद शहजाद अली ने सीधे-सीधे कुछ भी नहीं कहा।
इसके अलावा पार्टी में शामिल हुई महिलाओं ने तीन तलाक पर मोदी सरकार के कानून की तारीफ की और इसे तीन तलाक का दंश झेलने वाली महिलाओं के लिए बड़ी जीत बताया है।
बीजेपी में इन लोगों की तब एंट्री हुई है जब नजदीक में दिल्ली में कोई चुनाव नहीं है। मगर ये भी नहीं भूलना चाहिए कि सीएए के खिलाफ शाहीन बाग का प्रदर्शन खास तौर से बीजेपी शासित केंद्र सरकार के खिलाफ ही था। ऐसे में शाहीन बाग के मुसलमान अगर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं तो सवाल उठना लाजमी है कि क्या वास्तव में बीजेपी उन्हें समझाने में कामयाब रही।