नई दिल्ली। अमरीका ने एच-1बी वीज़ा धारकों के लिए कुछ नियमों में ढील दी है। अब एच-1बी वीजा धारकों को अमरीका में प्रेवश की अनुमति मिल पाएगी।
हालांकि इस नियम के मुताबिक ये छूट सिर्फ़ उन्हें मिलेगी जो उन्हीं नौकरियों के लिए वापस आ रहे हैं जिनमें वो वीज़ा प्रतिबंध से पहले काम कर रहे थे।
अमरीकी विदेश मंत्रालय की एडवाइज़री के मुताबिक प्राथमिक वीज़ा धारक के साथ आश्रितों (पत्नी और बच्चे) को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने तकनीकी विशेषज्ञों, वरिष्ठ-स्तर के प्रबंधकों और अन्य श्रमिकों को भी यात्रा की अनुमति दी है, जिनके पास एच-1बी वीजा है और जिनकी यात्रा अमरीका के आर्थिक हालात में तत्काल और निरंतर सुधार के लिए ज़रूरी है।
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच अमरीकी सरकार ने कई अमरीकी वीज़ा प्रोग्राम पर रोक लगा दी थी। इसके चलते कई वीज़ा धारकों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई थी। उन्हें नौकरी भी छोड़नी पड़ी थी. इस फ़ैसले के लिए ट्रंप प्रशासन की काफ़ी आलोचना भी हुई थी।