Home छत्तीसगढ़ रायपुर के इस थाने के लॉकअप में हुआ भगवान का जन्म, जय...

रायपुर के इस थाने के लॉकअप में हुआ भगवान का जन्म, जय कन्हैया लाल की गूंज

133
0

रायपुर। रायपुर के सिटी कोतवाली के लॉकअप को उसी कारागार का रूप दिया गया, जिसमे पौराणिक कथा के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। नंद बाबा बने कलाकार ने छोटी सी टोकरी में उन्हें अपने सिर पर रखकर निकले। आयोजक माधव लाल यादव ने बताया कि 1802 में बने इस अंग्रेजों के जमाने की थाने में 4 सालों से किया जा रहा है। रायपुर के सिटी कोतवाली के लॉकअप को उसी कारागार का रूप दिया गया जिसमे पौराणिक कथा के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। नंद बाबा बने कलाकार ने छोटी सी टोकरी में उन्हें अपने सिर पर रखकर निकले।
असल कथा के मुताबिक भगवान का जन्म कारागार में ही हुआ था इसलिए शहर के इस थाने में कम्युनिटी पुलिसिंग के अभियान के तहत इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई जो बदस्तूर जारी है। थाने के बाहर आते ही हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के नारे भी गूंजते रहे।