Home छत्तीसगढ़ फोटोबाज अधिकारियों से हलाकान मुंगेलीवासी… काम करने की बजाय फोटोग्राफी में मस्त...

फोटोबाज अधिकारियों से हलाकान मुंगेलीवासी… काम करने की बजाय फोटोग्राफी में मस्त मुंगेली के कुछ कामचोर अधिकारी…मुख्यमंत्री से शिकायत करने मुंगेलीवासी बना रहे सूची और योजना..

445
0

रायपुर/ राजनीति से जुड़े लोगों, जनप्रतिनिधियों और नेताओं द्वारा समय-समय पर सोशल मीडिया में कई कार्यो एवं आंदोलनों का फोटो पोस्ट किया जाता हैं और ये कई दृष्टिकोणों से उनके लिए उचित भी जान पड़ता हैं क्योंकि राजनीतिक महत्वकांक्षा वर्तमान में लोगों के मस्तिष्क में छाया हुआ है परंतु यदि राजनीतिक लोगों व जनप्रतिनिधियों की तरह अधिकारी ही अपने कार्यो का महिमामंडित कर फोटोबाजी करने लगे तो उस जिले और शहर का भगवान ही मालिक हैं… जी हाँ हम बात कर रहे मुंगेली जिले की जहाँ कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं जो खुद को एक बड़ा राजनीतिज्ञ बताने व जताने में लगे हैं, जिसके चलते वे सोशल मीडिया में हीरो स्टाईल में अपने कार्यो का स्वयं ही महिमामंडित करते हैं, जिस पर मुंगेलीवासियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुंगेली में कई ऐसे भी अधिकारी हैं जो अपने मूल कर्तव्यों को छोड़ नेताओं और पत्रकारों की भूमिका निभा रहे हैं और खुद का बखान करते हुए सोशल मीडिया में अपना फ़ोटो वायरल करते और वायरल करवाते हुए जबरन वाहवाही लूटने का प्रयास करते हैं जो कि उचित नही हैं। राजनीतिक दलों से जुड़े कुछ लोगों ने कहा कि मुंगेली में कुछ अधिकारी निरकुंश, कामचोर और लापरवाह हो गए है और वे अपने आपको सक्रिय दर्शाने सोशल मीडिया में अपने कार्यो का जबरन बखान करते रहते हैं, जो एक नई परंपरा की शुरुआत हो रही हैं और ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। वैसे कई लोगों को छपास रोग होता हैं वैसे ही कई लोगों को सोशल मीडिया में खुद को अच्छा जताने की भूख रहती हैं, बहरहाल जानकारी के मुताबिक मुंगेलीवासियों द्वारा ऐसे निष्क्रिय और फोटोबाज अधिकारियों की सूची बना मुख्यमंत्री से शिकायत करने की योजना बनाई जा रही हैं अब देखना हैं कि किस-किस अधिकारियों की कब शिकायत होती हैं ? या यह मामला केवल जुबानी मामला बन कर रह जायेगा।