Home छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता दिवस समारोह : कोरोना वारियर्स का किया जायेगा सम्मान

स्वतंत्रता दिवस समारोह : कोरोना वारियर्स का किया जायेगा सम्मान

56
0

बिलासपुर। कोविड 19 महामारी के विरूद्ध लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने वाले कोरोना वारियर्स को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयेाजन के लिए बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मंथन सभा कक्ष में आयोजित बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौपें गये। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार समारोह आयेाजन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी तथा भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेगें और पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा सलामी दी जायेगी। मुख्य अतिथि द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स, डाॅक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह प्रात 9 बजे आरंभ होगा। जिसके पूर्व सभी शासकीय कार्यालयों में प्रात 8 बजे ध्वजारोहण करने कहा गया है। कलेक्टर ने कहा कि समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड का निरीक्षण एवं अन्य कार्यक्रम नहीं होगें। लेकिन जो कार्यक्रम होगें उनकी व्यवस्था में कोई कमी नही रखी जाये। परेड की सलामी चार टुकड़ियों द्वारा दी जायेगी जिसमें जिला पुलिस बल, होम गार्ड, सशस्त्र पुलिस बल के दल होगें। पुलिस ग्राउण्ड की बैरिकेटिंग हेतु पी.डब्लू.डी एवं मैदान के समतलीकरण हेतु खनिज विभाग को निर्देश दिया गया। वन विभाग को बांस बल्ली उपलब्ध कराने, नगर निगम को वाटर प्रूफ पंडाल की व्यवस्था एवं कुर्सियों की व्यवस्था सोशल डिस्टेेसिंग के साथ करने के निर्देश दिये। कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह के आमंत्रण पत्र सीमित संख्या में वितरित किये जायेगें। जिसके लिए प्रोटोकाल अधिकारी को निर्देश दिया गया है। पी.डब्लू.डी. विभाग को माईक व्यवस्था, आबकारी विभाग को पत्रकारों की बैठक व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा व्यवस्था, पशु पालन विभाग को कबूतर एवं गुब्बारे की व्यवस्था हेतु निर्देश किया गया। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों में रोशनी करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उइके सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।