Home छत्तीसगढ़ स्टील कारोबारी आत्महत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज...

स्टील कारोबारी आत्महत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया अपराध

62
0

दुर्ग। स्टील कारोबारी आनंद राठी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक युवती व दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने संतराबाडी दुर्ग निवासी जूहिता चावडा और उसके दोस्त रोहन सिंह व सन्नी सिंह के खिलाफ धारा 306,34 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस का मानना है कि इन तीनों के कारण ही आनंद राठी ने आत्महत्या कर ली। जुर्म दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि गंजपारा निवासी स्टील कारोबारी आनंद राठी ने शर्म व ग्लानीवश आत्महत्या की थी। जुहिता चावडा ने उस पर छेडछाड़ का आरोप लगाते हुए उसके घर के सामने काफी हंगामा किया था। उसने अपने दो साथियोंं के रोहन सिंह व सन्नी सिंह के साथ मिलकर उसे फंसाने का पूरा प्लान बना लिया था। केस में परिजनों की शिकायत के बाद जब जांच की गई तो सीसी टीवी फुटेज में अहम सुराग मिला। जुहिता चावड़ा मृतक आनंद राठी पर चिल्ला रही थी और केस दर्ज कराने की धमकी दे रही थी। पुलिस ने जब जुहिता चावड़ा का रिकार्ड खंगाला तो ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव में सामने आया जिसमें वह विक्टिम थी। राजनांदगांव में मनीष कुमार टांक के विरूद्ध छेडखानी का मामला 28 जुलाई 2020 को अपराध कायम हुआ था। जूहिता चावडा ने शिकायत वापस लेने के एवज में उससे पैसा की मांग की थी। इसके एवज में कुछ पैसा भी उसे दिया गया था। इसके बाद भी वह लगातार उसे ब्लैकमेलिंग कर रही थी। पुलिस को यकीन हुआ कि जुहिता चावड़ा का इसी प्रकार अमीर लोगों को फंसा कर ब्लैमेलिंग करना था। इसके बाद जुहिता व उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया।
सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि स्टील कारोबारी आनंद राठी की आत्महत्या के मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच में लिया। इस दौरान सीसी कैमरे को खंगाला गया। जिसमें छोडख़ानी वाली कोई बात नही किया गया। बल्कि महिला समेत युवकों ने मृतक के साथ बिना वजह का विवाद कर रहे थे। सीएसपी शुक्ला ने बताया कि उक्त युवती जूहिता चावडा तथा उसके दोनो साथीयों द्वारा झूठे चारित्रीक लांछन तथा गाली गलौच, हंगामें से आनंद राठी भयभीत और परेशान हो गया था। जांच में यह सामने आया कि तीनों के कारण ही स्टील कारोबारी ने आत्महत्या की। मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।