Home हेल्थ कोरोना के प्रकोप के बीच बाजार में आई दवा, जाने कीमत…

कोरोना के प्रकोप के बीच बाजार में आई दवा, जाने कीमत…

61
0

नई दिल्ली। कोरोना की जारी जंग के बीच फार्मा कंपनी ल्यूपिन ने बड़ा ऐलान किया है। उसने बताया कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से कोविड-19 की दवा फेविपिराविर की मंजूरी मिल गई है। कंपनी के मुताबिक भारत में एक टैबलेट की कीमत 49 रुपये रखी गई है।
फार्मा कंपनी ल्यूपिन ने बुधवार को कोविड-19 की दवा बाजार में उतारने की घोषणा की है। उसने बताया कि कोविड-19 की दवा फेविपिराविर को ब्रांड नाम कोविहाल्ट के नाम से बेचा जाएगा। कोविहाल्ट का इस्तेमाल कोरोना के हल्के से मध्यम लक्षणों वाले रोगियों के इलाज में किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि कोविड-19 की दवा 10 टैबलेट के पत्ते में मुहैया होगी। 200 मिलीग्राम टैबलेट की कीमत बाजार में 49 रुपये रखी गई है।
ल्यूपिन के इंडिया रीजन फॉर्म्यूलेशंस के अध्यक्ष राजीव सिब्बल ने कहा, कंपनी को तपेदिक जैसे तेजी से फैलने वाले संक्रमण रोगों को व्यवस्थित करने के क्षेत्र में अच्छा अनुभव है। उम्मीद है कि कंपनी अपनी दक्षता का लाभ उठा सकेगी। हम अपनी मजबूत विपणन क्षमता और क्षेत्र बल की बदौलत भारत में कोविहाल्ट को पहुंचा पाने में सक्षम हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 4 अगस्त को सन फार्मा कंपनी फेविपिराविर को फ्लूगार्ड ब्रांड नाम से बाजार में उतार चुकी है। उसने कोरोना के हल्के से मध्यम लक्षणों वाले रोगियों के इलाज में काम आनेवाली दवा की कीमत भारत में 35 रुपये प्रति टैबलेट रखी है। फिलहाल भारत में कोरोना संक्रमण के इलाज में फेविपिराविर और रेमेडिसविर की मांग सबसे अधिक है।