Home छत्तीसगढ़ कोरोना: रायपुर जिले में संक्रमिता का आकड़ा 3288 एवं मौतों का आकड़ा...

कोरोना: रायपुर जिले में संक्रमिता का आकड़ा 3288 एवं मौतों का आकड़ा 34 पहुंचा

53
0

अब तक 2119 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए है
1135 सक्रिय मरीजों का इलाज जारी
रायपुुर।
कोरोना संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ का हॉट जिला बन चुका रायपुर जिले में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा जहां 03 हजार के पार पहुंच चुका है, वहीं मृतकों की संख्या भी 34 पहुंच गई है जो प्रदेश के सभी जिलों में से सर्वाधिक है।
प्रदेश की राजधानी रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जितनी तेजी से यहां कोरोना का वायरस फैल रहा है उस तेज गति से अब यहां मरीजों की मौतों का आकड़ा भी बढऩे लगा है। पूरे प्रदेश में मंगलवार 04 अगस्त को एक ही दिन में रिकार्ड 8 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है, जिनमें 03 मौत रायपुर जिले में हुई है। 03 मौत के साथ जिले में मौतों का आकड़ा 34 पहुंच गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में हुई अब तक मौतों में 26 मरीज ऐसे थे जो पहले से ही अन्य दूसरी बीमारियों से भी पीडि़त थे। इस तरह जिले में केवल कोरोना वायरस बीमारी से पीडि़त 8 लोगों की ही मौत हुई है।
विभाग के अनुसार जिले में अब तक कुल 3288 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले है, जिनमें से 2119 मरीजों को स्वस्थ करके डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस तरह वर्तमान में 1135 सक्रिय मरीज है जिनका ईलाज जारी है।