Home छत्तीसगढ़ लॉकडाउन का अब समर्थन नहीं करेगा व्यापारी वर्ग

लॉकडाउन का अब समर्थन नहीं करेगा व्यापारी वर्ग

147
0

कोरोना को लेकर शासन के सभी निर्देशों का करेंगे पालन
व्यापारी वर्ग जल्द करेगा मुख्यमंत्री से मुलाकात
रायपुुर।
राजधानी रायपुर मेंं लगातार चल रहे लॉकडाउन से अब व्यापार-व्यवसाय बर्बादी के कगार पर आ खड़ा हुआ है। इसे देखते हुए व्यापारी काफी सकते में आ गए हैं, पूरी तरह से बबा्रद हो रहे व्यापार को बचाने के लिए व्यापारी अब एकजुट हो गए हैं। कैट की एक आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा, किंतु अब लॉकडाउन का समर्थन नहीं किया जाएगा।
कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिय़ा ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी की अध्यता मे जय स्तंभ चैक पर स्थित होटल गिरनार मे शाम 4 बजे समस्त व्यापारिक संगठनो की विशेष आपात बैठक आहूत की गई थी। इस बैठक में लॉक डाउन समाप्त होने के बाद व्यापार को पुन: सुचारू रूप से चालने के लिए विचार विमर्श किया गया । बैठक में 105 व्यापारिक संगठनों के वरिष्ट पदाधिकारीगण मौजूद थे । मौजूद सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने लाकडाउन बढाये जाने का पुरजोर विरोध किया और एक स्वर में कहा कि मौजूदा हालात में लाकडाउन बढाया नहीं जाना चाहिए । उन्होंने समवेत स्वर में कहा कि वे शासन-प्रशासन की सभी शर्तों का कडाई से पूरा पालन करेंगे किन्तु लाकडाउन का समर्थन नहीं करेंगे । बैठक में व्यापारियों की भावनाओं से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी अवगत कराने का निर्णय लिया गया और तय किया गया कि सभी व्यापारिक संगठनो के विचारों और भावनाओं को शासन के समक्ष रखा जायेगा और इस आशय का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौपा जायेगा ।