राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा निम्नदाब उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए एटीपी मशीन के माध्यम से बिजली बिल संग्रहण केंद्रों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। मुख्य अभियंता(राजस्व) छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, रायपुर द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में लाॅकडाउन की अवधि तक एटीपी मशीन के माध्यम से बिजली बिल संग्रहण का संचालन प्रातः 06 बजे से सांय 04 बजे तक किया जाएगा। जारी परिपत्र के अनुसार अन्य नगद संग्रहण केन्द्रों का संचालन पूर्वानुसार यथावत रहेगा।
उल्लेखनीय है कि कंपनी प्रबंधन ने उपभोक्ताओं के हित में ‘‘मोर बिजली एप’’ भी जारी किया है जो कि लाॅकडाउन में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने की दृश्टि से अत्याधिक कारगर है। यह पूरी तरह से निःशुल्क भी है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके घर बैठे कभी भी किसी भी समय बिजली संबंधी कार्यों का निपटारा उपभोक्तागण कर सकते हैं।