कवर्धा। भोरमदेव अभ्यारण्य क्षेत्र में बरबसपुर जंगल के ग्राम कोमान में 1 बायसन सहित भालू की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार बायसन का शिकार बिजली तार बिछाकर किया गया है। शिकार में शामिल 5 ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं भालू की मौत को लेकर वन विभाग प्राकृतिक मौत बता रहा है। भालू की प्राकृतिक मौत की पुष्टि, पीएम रिपोर्ट में हुई है। डीएफओ दिलराज प्रभाकर ने बताया कि बायसन के शिकार पर शिकारी तक पहुंचने के लिए खोजी कुत्ते की मदद ली गई। बाहर से लाये खोजी कुत्ते की मदद से ही बायसन का शिकार करने वाले 5 आरोपी पकड़ में आये।