रायपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया और वनमंत्री मो. अकबर आयुष काढ़ा का चूर्ण वितरण करेंगे। इसके अलावा मुख्य सचिव आरपी मंडल जिले के कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य परंपरा संवर्धन अभियान के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों मंत्री जुड़ेंगे। कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत बोड़ला में आयुष काढ़ा चूर्ण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इस चूर्ण में तुलसी, दालचीनी, सोंठ और कालीमिर्च से तैयार है। यह काढ़ा कोरोना संक्रमण से बचाव और रोग-प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होगा।