नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा विवाद की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। राहुल लगातार इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले रहे हैं। वहीं, सोमवार को एक बार फिर उन्होंने अपनी वीडियो सीरीज के एक अगले भाग के जरिए सरकार को घेरा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया हुआ है। इस सच्चाई को छिपाना और उन्हें जमीन पर कब्जा करने देना राष्ट्र विरोधी है। इस बात को लोगों के ध्यान में लाना देशभक्ति है।
राहुल गांधी ने कहा कि एक भारतीय के रूप में मेरी पहली प्राथमिकता देश और देश की जनता है। अब यह साफ है कि चीन के लोग हमारी सीमा में घुस आए हैं। यह बात मुझे परेशान करती है। इससे मेरा खून खौलने लगता है। कैसे कोई दूसरा देश हमारे इलाके में घुस आया। अगर आप चाहते हैं कि मैं चुप हो जाऊं और लोगों से झूठ बोलूं तो मैं चुप नहीं रहूंगा।
उन्होंने कहा कि मैंने सैटेलाइट तस्वीरें देखी हैं, पूर्व सैन्यकर्मियों से बात की है, अगर आप चाहते हैं कि मैं झूठ बोलूं कि चीनी इस देश में नहीं घुसे हैं, तो मैं झूठ नहीं बोलने वाला हूं। मैं स्पष्ट कर देता हूं कि मैं ऐसा नहीं करने वाला हूं। मैं चिंता नहीं करता हूं, चाहे मेरा भविष्य डूब जाए।
राहुल ने कहा कि मैं लोगों से झूठ नहीं बोल सकता हूं। मैं सोचता हूं कि जो लोग चीनियों के हमारे देश में घुसने के बारे में झूठ बोल रहे हैं, वह लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं। मेरे ख्याल से जो लोग झूठ बोल रहे हैं और कह रहे हैं कि चीनी भारत में नहीं घुसे हैं, ऐसे लोग देशभक्त नहीं हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं चिंता नहीं करता हूं, अगर इसका राजनीतिक मूल्य भी चुकाना पड़े तो भी मैं चिंता नहीं करता, चाहे मेरा पूरा राजनीतिक जीवन खत्म हो जाए, लेकिन मैं भारतीय सीमा को लेकर सिर्फ सच बोलूंगा।