Home मनोरंजन जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ड्रेस की बार-बार गिरती स्ट्रैप से असहज...

जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ड्रेस की बार-बार गिरती स्ट्रैप से असहज हो गई थीं माधुरी

56
0

माधुरी दीक्षित 50 की उम्र को पार कर जाने के बाद भी जितनी हसीन और यंग लगती हैं, वैसा दिख पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। कई बार ऐसा हुआ है कि इस अदाकारा के फैशन और हुस्न के आगे यंग ऐक्ट्रेसेस भी फीकी पड़ गईं। ऐसा ही तब हुआ था जब माधुरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कटरीना कैफ और सलमान खान के साथ शरीक हुई थीं। इस दौरान वह सुपर ग्लैमरस नजर आ रही थीं। हालांकि, ये अलग बात है कि अपनी बोल्ड ड्रेस की स्ट्रैप के कारण वह ज्यादातर समय असहज होती नजर आई थीं।
माधुरी ने इस इवेंट के लिए रेड कलर की ड्रेस चुनी थी, जिसमें डीप कट नेकलाइन थी। इसमें स्पैगटी स्लीव्स थीं, जिसके ऊपर उन्होंने लॉन्ग जैकेट डाल रखी थी। माधुरी ने इस ड्रेस और अपने ग्लोइंग मेकअप व रेड पाउट से सभी के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी थीं। वहां मौजूद कटरीना कैफ का स्टाइल भी इनके आगे कम ही लग रहा था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बार ऐसे मौके आए, जब माधुरी कपड़ों के कारण असहज हो गईं थीं। दरअसल, उनके राइट शोल्डर की स्ट्रैप बार-बार कंधे से नीचे गिर रही थी। वह उसे ठीक करतीं और फिर कुछ देर में वह फिर नीचे आ जाती। इसके कारण माधुरी को अपनी जैकेट भी अजस्ट करनी पड़ रही थी। ऐक्ट्रेस ने इस असहजता को भले ही अपने चेहरे से जाहिर नहीं होने दिया, लेकिन कैमरे में कैद तस्वीरों में उनकी बॉडी लैंग्वेज से पता चल रहा था कि वह कितनी अनकंफर्टेबल होने लगी थीं।
इस स्थिति से माधुरी ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी लड़कियां गुजरती हैं। ड्रेस से लेकर ब्रा तक की स्ट्रैप गिरने से वे परेशान हो जाती हैं। ऐसा क्यों होता है चलिए जानते हैं:
कई बार ड्रेस की पूरी फिटिंग सही होती है, लेकिन स्ट्रैप बड़ी होती है। यह अगर महज आधा इंच भी बड़ी हो, तो आप परेशान होने के लिए तैयार हो जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि बड़ी स्ट्रैप आपके शोल्डर पर मूवमेंट के साथ टिक नहीं सकेगी और वह बार-बार गिरती जाएगी।
जब आप बैठती हैं, तो बॉडी का पॉस्चर बदल जाता है। ड्रेस थोड़ी ऊपर हो जाती और शोल्डर नीचे की ओर रिलैक्स्ड हो जाते हैं। इससे स्ट्रैप गिरने की आशंका बढ़ जाती है। बेहतर है कि ड्रेस लेने से पहले उसे बैठकर भी ट्राई जरूर करें।
स्ट्रैप स्लिप की दिक्कत तब भी आती है, जब फिटिंग बस्ट पोर्शन से ठीक न हो। ऐसी स्थिति में चलते या उठते-बैठते समय स्ट्रैप अपनी जगह पर नहीं बनी रह पाती, जिससे स्लिप इशू आता है।