Home छत्तीसगढ़ गौसेवा चुनौती नहीं बल्कि सेवा का अवसर : महंत रामसुंदर दास

गौसेवा चुनौती नहीं बल्कि सेवा का अवसर : महंत रामसुंदर दास

62
0

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने दी महंत को बधाई-शुभकामनाएं
रायपुर।
राजधानी रायपुर के प्राचीन श्रीदूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास ने कहा कि गौसेवा चुनौती नहीं बल्कि सेवा का अवसर है। महंत श्री को हाल ही में गौसेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने कहा कि अब तक दूधाधारी मठ तथा शिवरीनारायण मठ मन्दिर ट्रस्ट द्वारा संचालित गौशालाओं के माध्यम से गौसेवा करते रहे हैं, अब आयोग के माध्यम से सम्पूर्ण प्रदेश में गायों की सेवा का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इस पद का गौ संवर्धन, संरक्षण व गाय से प्राप्त होने वाले उत्पादों के संवर्धन, गोधन न्याय योजना के माध्यम से प्रत्येक स्तर पर व्यापक कार्य किए जाएंगे। प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने मठ में पहुंच कर राजेश्री डॉ. महन्त रामसुन्दर दास को बधाई और शुभकामनाएँ दी। श्री चौबे ने इस अवसर पर कहा कि गौ की सुरक्षा, संवर्धन, गौ उत्पादों, गोबर खाद सहित वर्मी कम्पोस्ट खाद, गौमूत्र उत्पाद आदि की दिशा में आप सफलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे ऐसी आशा है। कृषक कल्याण परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा भी इस अवसर साथ में उपस्थित थे। सुरेंद्र शर्मा ने भी महन्त जी को शुभकामनाएँ दी और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तथा अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य पद्माघनश्याम मनहर भी मठ पहुंचे थे।