Home छत्तीसगढ़ राजभवन में 31 जुलाई तक सौजन्य मुलाकात पर लगा ब्रेक

राजभवन में 31 जुलाई तक सौजन्य मुलाकात पर लगा ब्रेक

52
0

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी सकते में डाल दिया है। यही वजह है कि अब राजभवन में 31 जुलाई तक सौजन्य मुलाकातों पर ब्रेक लगा दिया गया है।
राजभवन सूत्रों ने बताया कि अतिआवश्यक कार्य होने पर नागरिकगण राजभवन सचिवालय में पत्र भेजकर या दूरभाष पर विषय से अवगत करा सकते हैं। साथ ही ईमेल भी किया जा सकता है। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कहा है कि अभी पिछले कुछ दिनों से पूरे प्रदेश सहित राजधानी रायपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, इसलिए नागरिक विशेष सावधानी बरतें जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। अनावश्यक घर से बाहर न निकले। अपने बुजुर्गों और बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखें।
राज्यपाल ने कहा है कि अपने आसपास साफ-सफ ाई रखे और अपने हाथों को बार-बार साबून से धोयें। यदि किसी को सर्दी या फ्लू हो तो खांसते समय रूमाल या टीसू पेपर का इस्तेमाल करें। आपस में निश्चित दूरी बनाकर रखें। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें और परीक्षण कराएं, साथ ही सजग और जागरूक रहें।