Home छत्तीसगढ़ चटख धूप-उमस ने किया लोगों को बेहाल

चटख धूप-उमस ने किया लोगों को बेहाल

71
0

रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की गतिविधियों पर लगे अल्पविराम और आसमान के साफ होने मे बाद निकलने वाली चटख धूप से लोग हलाकान हो गए हैं। चटख धूप निकलने से वातावरण में एक बार फिर से उमस व्याप्त हो गया है और लोगों को बेसब्री से झमाझम बारिश का इंतजार है।
राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में इन दिनों बारिश की गतिविधियों पर अल्पविराम लगा हुआ है। बीच-बीच में होने वाली हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी के चलते लोगों को अभी तक गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है। वहीं आसमान में छाए बादलों के छंटते ही निकल रही चटख धूप से परेशानी और बढ़ा दी है। आसमान साफ होने तथा तेज धूप निकलने के कारण वातावरण में उमस व्याप्त हो गया है। चिपचिपी गर्मी और उमस से लोग बेहाल हो गए हैं और बेसब्री से झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन झमाझम बारिश का नामोनिशान नहीं है। हालांकि बीच-बीच में हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी हो रही है जिससे लोगों को कम समय के लिए ही सही राहत मिल रही है। लेकिन वर्तमान में अच्छी बारिश न होने के कारण एक बार फिर से वातावरण में उमस व्याप्त हो गया है। दूसरी ओर मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश में सर्वत्र वर्षा के लिए एक मजबूत सिस्टम की जरूरत होती है, जो कि वर्तमान में नहीं बन पा रहा है। प्रदेश के ऊपर अथवा आसपास के इलाकों में बनने वाले मौसमी तंत्र के प्रभाव से हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी हो रही है। हालांकि मौसमी तंत्र में हलचल बनी हुई है, जल्द ही एक मजबूत सिस्टम तैयारहोने का अनुमान है। सिस्टम तैयार होने के बाद प्रदेश में फिर से झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी।