Home छत्तीसगढ़ हिस्ट्रीशीटरों के अभियान चलाकर पुलिस ने चलाया अभियान,अपराध से दूर रहने दी...

हिस्ट्रीशीटरों के अभियान चलाकर पुलिस ने चलाया अभियान,अपराध से दूर रहने दी समझाईश

79
0

बिलासपुर। बिलासपुर में अभियान चलाकर जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्र में हिस्ट्रीशीटरों को अपराध छोडऩे की दी गई समझाईश। एएसपी ओपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आपराधिक वारदात पर नकेल कसने के लिए हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी जुटाई गई। इस दौरान उन्हें थाने में लाकर अपराध से दूर रहने समझाइश दी गई है। किसी भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके लिए शनिवार को सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए। आगे बताया कि निगरानीशुदा बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। अभियान के दौरान बिल्हा में 16, कोनी में 14, चकरभाठा में 2, सीपत में 7, तोरवा में 5, हिर्री में 3, बेलगहना चौकी में 4, सरकंडा में 12, रतनपुर में पांच, तखतपुर में 5, सिविल लाइन में 6, सिटी कोतवाली में 6, सकरी में 2 और कोटा में 2 हिस्ट्रीशीटर को पकड़कर थाने लाया गया। अभियान के दौरान कुल 89 हिस्ट्रीशीटरों को थाने बुलाकर समझाईश दी गई।